
पोर्न देखती पकड़ी गयी 9 साल की बच्ची, वजह हैरान कर देगी!
वैसे तो पोर्न देखना हर जगह बैन कर दिया गया है। लेकिन टेक्सास की एक स्कूल में 9 साल की बच्ची को ipad में पोर्न देखते हुए पकड़ा गया था। ऐसा वह बच्ची क्यों कर रहीं थी इस बात का कारण बहुत ही चौकाने वाला था। जब टीचर ने उसे पकड़ा तो उसने इस बात का कारण बताया।
लड़की ने बताया कि उसके दोस्त यह जानना चाहते है की मेरा एक रिश्तेदार मेरे साथ क्या क्या करता है? यहीं बताने के लिए मैं पोर्न देख रहीं थी। टीचर ने उस बच्ची के घरवालों से बात की तब यह खबर सामने आई की बच्ची के घर में 31 साल का एन्थोनी गेरे रहता था जो बच्ची का रिश्तेदार था वह बच्ची को सेक्सुअली एब्यूज करता था।
वह बच्ची की बड़ी बहन के साथ भी यहीं सब कर चुका था। इस मामले के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई और एंथोनी को अरेस्ट किया गया। आपको बता दें बच्ची का कहना था की यह रिश्तेदार उसे तब से एब्यूज कर रहा है जब वह 7 साल की थी।